मुख्य समाचार

बदमाशों की हिमाकत देखिये रुनकता में दीवार तोड़कर पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की कोशिश

टूटा पड़ा एटीएम और दीवार
 न्यूज डेस्क  आगरा मीडिया  ::.आगरा के रुनकता क्षेत्र में मथुरा-आगरा हाईवे के किनारे स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार की रात चोरी का प्रयास किया गया। खेतों से होकर आए बदमाश बीएसएनएल के टावर रूम के मुख्य दरवाजे के नीचे खोदाई करके अंदर पहुंचे। फिर बैंक की दीवार को तोड़कर एटीएम और लॉकर रूम की दीवार भी तोड़ने की कोशिश की। 
रुनकता में सुधीर पेट्रोल पंप के बगल में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। शनिवार की शाम बैंक बंद करके सभी कर्मचारी चले गए थे। रात में बदमाशों ने बैंक के पीछे खेत से होकर आए और बीएसएनएल के टावर रूम के मुख्य दरवाजे के नीचे खोदाई करके भीतर पहुंचे। उसी से सटी पंजाब नेशनल बैंक की पीछे की दीवार काटकर बाथरूम से होते हुए बैंक में दाखिल हुए।  
यहां एटीएम की दीवार तोड़कर रकम निकालने की कोशिश की, लेकिन एटीएम टूट नहीं पाया पाया। इसके बाद बदमाशों ने बैंक के स्टॉक रूम की दीवार भी तोड़ने की कोशिश की। नाकाम रहने पर लौट गए। रविवार की सुबह बैंक में रंगाई पुताई करने वाले मजदूर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। 
लॉकर और एटीएम की रकम सुरक्षित
टूटी दीवार और एटीएम में की गई तोड़फोड़ पर कर्मचारियों ने बैंक मैनेजर को सूचना दी। मौके पर पहुंचे शाखा प्रबंधक ने बैंक के अंदर जाकर देखा तो बैंक के बाथरूम की दीवार टूटी हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा, तो लॉकर और एटीएम की रकम सुरक्षित थी। 

शाखा प्रबंधक अशोक निगम ने बताया कि चोरों ने एटीएम और लॉकर रूम तोड़ने की कोशिश की थी। बैंक के सभी दस्तावेज और सामान सुरक्षित हैं। चौकी इंचार्ज राकेश गिरी ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों को चिह्नित करने की कोशिश हो रही है। 


निवेदन : फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें :


Name

Email *

Message *




नोट : सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें :
[email protected]

हिन्दी में टाइप करने के लिए कृपया

यहां क्लिक करें 

जैसे ही आप AGRA  लिखेंगे वो अपने आप आगरा  हो जाएगा


लिखने के बाद पूरा मैटर कॉपी करके मेल बॉक्स के अंदर पेस्ट कीजिए और भेज दीजिए


Tags : ....
यह भी पढ़े : ....

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

");