मुख्य समाचार

#UP : #योगी कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी #AgraMedia



 न्यूज डेस्क  आगरा मीडिया  ::.लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत बड़ी औद्योगिक परियोजना लगाने वाली 7 कंपनियों को लेटर ऑफ कम्फर्ट दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

निवेशकर्ताओं को सौ प्रतिशत निवेश पूरा कर लेने पर लेटर ऑफ कम्फर्ट दिया जाएगा। इस पत्र के आधार पर कंपनियों को विशेष सुविधाएं और रियायतें दी जाएंगी। इन औद्योगिक इकाइयों के जरिए 7592 रोजगार सृजित होंगे।

राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिन कंपनियों को लेटर ऑफ कम्फर्ट दिया गया है, उनमें मेसर्स हल्दीराम स्नैक्स प्रा.लि.(गौतमबुद्ध नगर), मेसर्स जे.के., सीमेंट लि. (अलीगढ़), मेसर्स सिल्वरटन पल्प एंड पेपर्स प्रा.लि. (मुजफ्फरनगर), मेसर्स एसएलएमजी, बेवरेजेस प्रा.लि. (बाराबंकी), मेसर्स के.आर. पल्प एंड पेपर लि. शाहजहांपुर, मेसर्स ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लि. (हरदोई), संडीला और मेसर्स निकिता पेपर्स लि. (शामली) है। इन कंपनियों का कुल निवेश 2862.70 करोड़ रुपए का है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

");