यूजर ने पूछा प्रधानमंत्री के टि्वटर अकाउंट का पासवर्ड, मिला ये जवाब, इन महिलाओं को मिला नारी शक्ति पुरस्कार
न्यूज डेस्क आगरा मीडिया ::.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट आज महिलाएं चला रही हैं। इसी क्रम में कुछ देर के लिए स्नेहा मोहनदास को भी पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैंडल करने का मौका मिला। जिस वक्त वह प्रधानमंत्री का अकाउंट चला रही थीं उसी दौरान उनसे एक यूजर ने प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड पूछा। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट से मजाकिया अंदाज में जवाब दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा गया, न्यू इंडिया... लॉगगिंग इन की कोशिश हो रही है।
दरअसल विक्रांत भदौरिया (@vikrantbhadaur6) नाम के यूजर ने टि्वटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्नेहा मोहनदास को टैग करते हुए लिखा, प्लीज पासवर्ड बता दीजिए। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिट्वीट करते हुए लिखा, New India.... try logging in :)
New India...try logging in :)
@snehamohandoss twitter.com/vikrantbhadaur …@snehamohandoss @narendramodi को जवाब दिया जा रहा है12.1 हज़ार9:13 pm - 7 मार्च 2020
2,862 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
कौन हैं स्नेहा मोहन दास?
प्रधानमंत्री मोदी ने स्नेहा मोहनदास (@snehamohandoss) की एक वीडियो स्टोरी भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि वह मुझे प्रेरणा देती हैं। इस वीडियो से बता चलता है कि वह गरीबों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था करती हैं। इस वीडियो को जारी करते हुए स्नेहा मोहनदास ने बताया है कि वह अपनी मां से बहुत प्रभावित हैं। उनकी मां ने ही उनमें बेघरों और बेसहारा लोगों को भोजन करने की आदत पैदा की है। इन्होंने भूख से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए भूड बैंक इंडिया नाम से एक पहल भी शुरू की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्नेहा मोहनदास (@snehamohandoss) की एक वीडियो स्टोरी भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि वह मुझे प्रेरणा देती हैं। इस वीडियो से बता चलता है कि वह गरीबों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था करती हैं। इस वीडियो को जारी करते हुए स्नेहा मोहनदास ने बताया है कि वह अपनी मां से बहुत प्रभावित हैं। उनकी मां ने ही उनमें बेघरों और बेसहारा लोगों को भोजन करने की आदत पैदा की है। इन्होंने भूख से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए भूड बैंक इंडिया नाम से एक पहल भी शुरू की है।
Thanks for your wishes and greetings- I would urge you to take similar steps in your community to make India hunger free. I believe in Mahatama Gandhis quote - The World has enough for everyone's need but not for everyones greed. - @snehamohandoss #SheInspiresUs twitter.com/ranjitkpuri/st …5,4989:12 pm - 7 मार्च 2020
1,292 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
आज देश और दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की धूम है। कहीं बसों में महिलाओं की यात्रा फ्री की गई है तो कहीं दफ्तरों में महिलाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने महिला दिवस के दिन देश के भर की सभी ऐतिहासिक इमारतों (एएसआई के तहत आने वाली) में महिलाओं का प्रवेश नि:शुल्क कर दिया है।
Thanks for your wishes and greetings- I would urge you to take similar steps in your community to make India hunger free. I believe in Mahatama Gandhis quote - The World has enough for everyone's need but not for everyones greed. - @snehamohandoss #SheInspiresUs twitter.com/ranjitkpuri/st …5,4989:12 pm - 7 मार्च 2020
1,292 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के प्रमुख नेताओं ने नारी शक्ति की सराहना की और शुभकामनाएं भी दीं।
इन महिलाओं को मिला नारी शक्ति पुरस्कार
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलटों मोहना जीतवाल, अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ को 'नारी शक्ति पुरस्कार' प्रदान किया। साथ ही एथलेटिक्स में उपलब्धियों के लिए 103 वर्षीय मान कौर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'नारी शक्ति पुरस्कार' प्रदान किया। बिहार की बीना देवी को 'नारी शक्ति पुरस्कार' प्रदान किया। मशरूम की खेती को लोकप्रिय बनाने के लिए उन्हें 'मशरूम महिला' के रूप में जाना जाता है। वह 5 साल तक टेटियामबंबर ब्लॉक के धौरी पंचायत की सरपंच भी रही हैं।#WATCH 103-years-old Mann Kaur receives the 'Nari Shakti Puruskar' from the President, for her achievements in athletics. #Delhi #InternationalWomen'sDay 2,00710:26 PM - Mar 7, 2020
518 people are talking about this
प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट संभालने वाली तीसरी महिला बनीं आरिफा
मालविका के बाद प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट संभालने वाली तीसरी महिला का नाम आरिफा जान है। वह जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं। अपनी कहानी बताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कश्मीर के पारंपरिक शिल्प को पुनर्जीवित करने का सपना देखा क्योंकि यह स्थानीय महिलाओं को सशक्त बनाने का एक साधन है। मैंने महिला कारीगरों की स्थिति देखी और इसलिए मैंने नमदा शिल्प को पुनर्जीवित करने का काम शुरू किया। मैं कश्मीर से आरिफा हूं और यह मेरी कहानी है।
I always dreamt of reviving the traditional crafts of Kashmir because this is a means to empower local women.
I saw the condition of women artisans and so I began working to revise Namda craft.
I am Arifa from Kashmir and here is my life journey. #SheInspiresUs 5,91810:30 PM - Mar 7, 2020
1,934 people are talking about this
अपनी कहानी बताते हुए उन्होंने कहा, 'जब परंपरा और आधुनिकता का मिलन होता हो तब चमत्कार होते हैं। मैंने अपने काम में इसका अनुभव किया है। इसे आधुनिक बाजार की मांग के अनुरूप बनाया गया है। मेरी पहली व्यावसायिक गतिविधि नई दिल्ली में हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी में भाग लेना था। इस प्रदर्शनी से अच्छे ग्राहक और एक टर्नओवर मिला।'
आरिफा ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा किए गए इस कार्य से मेरा मनोबल बढ़ा है। यह मुझे अपनी शिल्प की बेहतरी के साथ पूरे कश्मीर के कारीगरों के लिए कड़ी मेहनत करने में मदद करेगा। मुझे लगता है कि जरुरी यह है कि अधिक संख्या में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए और अन्य महिलाओं की मदद की जाए।
राष्ट्रपति ने महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से किया सम्मानित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार की मशरुम महिला के नाम से पहचान बनाने वाली बीना देवी, 103 साल की एथलीट मन कौर और वायुसेना की पहली तीन महिला लड़ाकू विमान पायलटों को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं।#WATCH 103-years-old Mann Kaur receives the 'Nari Shakti Puruskar' from the President, for her achievements in athletics. #Delhi #InternationalWomen'sDay 2,00710:26 PM - Mar 7, 2020
518 people are talking about this
बम धमाके में हाथ खोने वाली मालविका ने संभाला पीएम का अकाउंट
स्नेहा मोहनदास के बाद अब प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट को मालविका अय्यर नाम की महिला संचालित कर रही हैं। अपनी कहानी बताते हुए उन्होंने लिखा, 'स्वीकृति सबसे बड़ा इनाम है जो हम खुद को दे सकते हैं। हम जिंदगी को नियंत्रित नहीं कर सकते लेकिन हम निश्चित रूप से जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण को नियंत्रित कर सकते हैं। दिन के आखिर में मायने यह रखता है कि हमने अपनी चुनौतियां का किस तरह से सामना किया। मेरे बारे में और मेरी कहानी के बारे में जानिए।'Replying to @narendramodiI believe that education is indispensable for change. We need to sensitize young minds about discriminatory attitudes. We need to show people with disabilities as role models instead of showing them as weak and dependent. - @MalvikaIyer #SheInspiresUs
Attitude is half the battle in destigmatizing disability. The fact that the honourable PM has chosen to broadcast my views on Women's Day makes me believe that India is on the right path in dismantling age old superstitions regarding disability. - @MalvikaIyer #SheInspiresUs4,6659:31 PM - Mar 7, 2020
1,603 people are talking about this
अपनी कहानी साझा करते हुए मालविका ने बताया, '13 साल की उम्र में एक बम धमाके में मैंने दोनों हाथ गंवा दिए और पैरों में भी चोट आई। इसके बावजूद मैंने काम किया और पीएचडी की पढ़ाई की। किसी चीज को छोड़ देना विकल्प नहीं होता है। अपनी सीमाओं को भूल जाइए और विश्वास और आशा के साथ दुनिया में कदम रखते रहिए। मेरा मानना है कि शिक्षा परिवर्तन के लिए अपरिहार्य है। हमें भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर युवाओं के दिमाग को संवेदनशील बनाना होगा। हमें विकलांग लोगों को कमजोर या दूसरे पर निर्भर दिखाने की बजाए उन्हें रॉल मॉडल के तौर पर दिखाना चाहिए। मनोवृत्ति विकलांगता को नष्ट करने की आधी लड़ाई है। माननीय प्रधानमंत्री ने महिला दिवस पर मुझे मेरे विचारों को प्रसारित करने के लिए चुना है। इससे मुझे विश्वास हो गया है कि विकलांगता के मामले में भारत पुराने अंधविश्वासों को खत्म करने के लिए सही रास्ते पर चल रहा है।'
फूडबैंक नाम से अभियान चलाती हैं स्नेहा मोहनदास
प्रधानमंत्री मोदी ने सात महिलाओं को अपना ट्विटर अकाउंट सौंप दिया है। जिसमें से पहली महिला स्नेहा मोहनदास हैं। वह फूडबैंक नाम से अभियान चलाती हैं जो बेघरों को खाना देने का काम करता है। उन्होंने अपनी कहानी साझा करते हुए लिखा, 'आपने सोचने के लिए खाना जरूरी है के बारे में सुना होगा। अब समय है कि इसपर कार्य किया जाए और गरीबों को एक बेहतर भविष्य दिया जाए। मुझे अपनी मां से प्रेरणा मिली जिन्होंने बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली। मैंने फूडबैंक इंडिया नाम के अभियान की शुरुआत की। भूख मिटाने की दिशा में मैंने स्वयंसेवियों के साथ काम किया जिनमें से ज्यादातर विदेश में रहते हैं। हमने 20 से ज्यादा सभाएं की और अपने काम के जरिए कई लोगों को प्रभावित किया। हमने साथ में मिलकर खाना बनाने, कुकिंग मैराथन, स्तनपान जागरुकता जैसी गतिविधियों की शुरुआत की। मुझे तब सशक्त महसूस होता है जब मैं वह करती हूं जिसका मुझे शौक है। मैं अपने देश के नागरिकों खासकर महिलाओं को आगे आने और मेरे साथ हाथ मिलाने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं और एक भूख मुक्त ग्रह में योगदान दें।'Replying to @narendramodiI work with volunteers, many of whom are outside India, to work towards eradicating hunger. We have over 20 chapters and have impacted several people with our work. We also initiated activities like mass cooking, cooking marathons, breast feeding awareness drives- @snehamohandoss
I feel empowered when I do what I'm passionate about! I wish to inspire my fellow citizens, especially women to come forward and join hands with me. I urge everyone to feed atleast one needy person and contribute to a hunger free planet. - @snehamohandoss#SheInspiresUs5,7148:33 PM - Mar 7, 2020
1,650 people are talking about this
मैं सात महिलाओं को सौंप रहा हूं अपने सोशल मीडिया अकाउंट
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वादे के अनुसार महिलाओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट सौंप दिए हैं। उन्होंने लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई। हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंन कुछ दिनों पहले कहा था मैं अफने अकाउंट को कुछ समय के लिए छोड़ रहा हूं। पूरे दिन सात महिलाएं अपनी जीवन यात्राएं साझा करेंगी और मेरे सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से संभवत: आपसे बातचीत करेंगी। भारत के सभी हिस्सों में उत्कृष्ट महिलाएं मौजूद हैं। इन महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में बाहतरीन काम किया है। उनका संघर्ष और आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं। आइये हम इन महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाएं और उनसे सीखें।'Greetings on International Women’s Day! We salute the spirit and accomplishments of our Nari Shakti.
As I’d said a few days ago, I’m signing off. Through the day, seven women achievers will share their life journeys and perhaps interact with you through my social media accounts.29.2K8:17 PM - Mar 7, 2020
7,082 people are talking about this
अंजू रानी जॉय के पास है जार उठाने में विश्व रिकॉर्ड
केरल के कोच्ची की रहने वाली अंजू रानी जॉय जो व्हीलचेयर पर रहने को मजबूर हैं लेकिन उनके पास जार उठाने का विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा, 'मुझे बुरा लगा कि मैं सबसे अलग हूं लेकिन इसके बाद मैंने अपने भविष्य के बारे में सोचा और इस तरह चीजें बदलने लगीं। जार को उठाना पहला कदम था। मैंने यह साबित किया है कि कुछ भी असंभव नहीं होता है।'Anju Rani Joy, a wheelchair bound world record holder in jar lifting from Kochi in Kerala: I felt sad that I was different but then I thought about my future & that’s how things started to change. Jar lifting was the first step. I have proved that nothing is impossible.#IWD2020 3228:04 PM - Mar 7, 2020
56 people are talking about this
तेलंगाना की भूदेवी को मिलेगा नारी शक्ति पुरस्कार
तेलंगाना की भूदेवी को आज राष्ट्रपति नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। उन्हें यह सम्मान आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं की मदद करके उनमें उद्यमशीलता का विकास करने के लिए दिया जाएगा।Bhudevi from Telangana to receive the 'Nari Shakti Puraskar' from the President today, for helping women in tribal areas develop entrepreneurship. 4198:03 PM - Mar 7, 2020
79 people are talking about this
जीवन में एक बार अवश्य करना चाहिए “गौमाता के लिए दान ” दान करने से मिलती है मोह से मुक्ति, होते हैं कष्ट दूर,
दान का महत्व
दान एक ऐसा कार्य है, जिसके जरिए हम न केवल धर्म का ठीक-ठीक पालन कर पाते हैं बल्कि अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु, रक्षा और सेहत के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. जीवन की तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का विशेष महत्व है. दान करने से ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति पाना आसान हो जाता है.
यहाँ योगदान करें!!
गौमाता को आपने आजतक कभी कोई आर्थिक सहयोग नहीं किया है तो खुद की समझ और संवेदना के बारे में सोचें की गौमाता की सेवा में आपका क्या योगदान है ? गौमाता के लिया दिया गया दान महान दान माना जाता है , इसलिए सभी मेरे प्रियजनों से गौमाता के सहयोग के लिए निवेदन कर रही हूँ। गौमाता मदद के लिए कोई भी एक छोटी सी राशि का योगदान दें । जरुरी नहीं की कोई बड़ी राशि हो , दान तो दान होता है। यह सहयोग देश की किसी भी गौशाला के लिए जाता है , किसी भी गौशाला में बीमार या भूखी गाय न रहे , जो बाहर खुले में घूमती गाय को भी गौशाला में स्थान मिले, हमारा उद्देश्य सिर्फ यही है की गौमाता ठोकरें न खाये और अच्छा खान पान की सुविधाएं हर गौशाला में मिल सके , जहा हमारी माँ सुखी हम सुखी , और माँ दुखी तो हम सब दुखी इसलिए हम सबकी गौमाता को बचाने की एक पहल कीजिये . डोनेट करिये. .
दान का महत्व
दान एक ऐसा कार्य है, जिसके जरिए हम न केवल धर्म का ठीक-ठीक पालन कर पाते हैं बल्कि अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु, रक्षा और सेहत के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. जीवन की तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का विशेष महत्व है. दान करने से ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति पाना आसान हो जाता है.
यहाँ योगदान करें!!
गौमाता को आपने आजतक कभी कोई आर्थिक सहयोग नहीं किया है तो खुद की समझ और संवेदना के बारे में सोचें की गौमाता की सेवा में आपका क्या योगदान है ? गौमाता के लिया दिया गया दान महान दान माना जाता है , इसलिए सभी मेरे प्रियजनों से गौमाता के सहयोग के लिए निवेदन कर रही हूँ। गौमाता मदद के लिए कोई भी एक छोटी सी राशि का योगदान दें । जरुरी नहीं की कोई बड़ी राशि हो , दान तो दान होता है। यह सहयोग देश की किसी भी गौशाला के लिए जाता है , किसी भी गौशाला में बीमार या भूखी गाय न रहे , जो बाहर खुले में घूमती गाय को भी गौशाला में स्थान मिले, हमारा उद्देश्य सिर्फ यही है की गौमाता ठोकरें न खाये और अच्छा खान पान की सुविधाएं हर गौशाला में मिल सके , जहा हमारी माँ सुखी हम सुखी , और माँ दुखी तो हम सब दुखी इसलिए हम सबकी गौमाता को बचाने की एक पहल कीजिये . डोनेट करिये. .
Donate Now
तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "Donate Now" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर / चेक / डीडी के माध्यम से दान के बारे में जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.