UPPSC 2017 का रिजल्ट जारी, प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला बने टॉपर, यहां देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क आगरा मीडिया ::.उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC 2017) ने पीसीएस 2017 (PCS 2017) परीक्षा का अंतिम परिणाम (Final Result) जारी कर दिया है. 27 प्रकार के 676 पदों के लिए हुई इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू 16 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित किए गए थे. इसमें प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला, परीक्षा के टॉपर घोषित किए गए हैं. वहीं दूसरा स्थान प्रयागराज के अनुपम मिश्रा और तीसरा स्थान प्रतापगढ़ की मीनाक्षी पांडेय को मिला है.
जारी की गयी लिस्ट के अनुसार श्रावस्ती के शत्रुघ्न पाठक चौथे और मुरादाबाद की निधि डोडवाल पांचवें स्थान पर हैं. बता दें 676 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 22 अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर जबकि 90 डिप्टी एसपी पद के लिए चयनित किए गए हैं. पीसीएस के अंतर्गत आने वाले 27 प्रकार के 676 पदों के लिए हुई इस परीक्षा की प्रक्रिया काफी लंबी रही और लगातार इसे लेकर विवाद सामने आते रहे.
जारी की गयी लिस्ट के अनुसार श्रावस्ती के शत्रुघ्न पाठक चौथे और मुरादाबाद की निधि डोडवाल पांचवें स्थान पर हैं. बता दें 676 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 22 अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर जबकि 90 डिप्टी एसपी पद के लिए चयनित किए गए हैं. पीसीएस के अंतर्गत आने वाले 27 प्रकार के 676 पदों के लिए हुई इस परीक्षा की प्रक्रिया काफी लंबी रही और लगातार इसे लेकर विवाद सामने आते रहे.

निवेदन : फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें :
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.