मुख्य समाचार

लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 5 फरवरी को, मोदी करेंगे उद्घाटन


 न्यूज डेस्क  आगरा मीडिया  ::.लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच फरवरी को रक्षा प्रदर्शनी (डिफेंस एक्सपो) का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत दुनिया के सामने अपनी ताकत और बाजार में निवेश की संभावनाएं पेश करना चाहता है। प्रदर्शनी में कई ऐसे हथियार प्रदर्शित किए जाएंगे, जो अपनी मारक क्षमता के लिए विख्यात हैं। विश्व टैंकों के प्रदर्शन की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता टैंकाथन जीतने वाले भारतीय सेना के युद्धक टैंक टी-90 भी अपना करतब दिखाने के लिए बेताब है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस एक्सपो में टी-90, बीएमपी, सिमुलेटर फायरिंग रेंज, सरफेस माइन क्लीयरिंग सिस्टम, ब्रिज लेयर टैंक, फुल विड्थ माइन प्लाउ, 155 एमएम बोफोर्स एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल लॉन्चर, कम्फलेग्ड मोटरसाइकिल, चीता हेलीकॉप्टर, आर्म्ड रिकवरी व्हिकल, आकाश-सरफेस टू एयर मिसाइल, के-9 वज्र, अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर-एम-777, तंगुस्का एडी सिस्टम, चिल्का एडी सिस्टम, पिनाका, इंद्र रडार, ऑल टेरेन व्हिकल, हाई मोबिलिटी व्हिकल, सर्वत्र बीआर, एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर आदि शामिल होंगे।

डीआरडीओ के सैन्य हथियारों एवं उपकरणों में अर्जुन टैंक, मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, एडवांस कार्बन कम्पोजिट मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, व्हील्ड आर्म्ड प्लेटफार्म, काउंटर माइन फ्लेल, मीडियम पावर रडार, रिमोटेडली ऑपरेटेड व्हिकल, एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम, अनएस्प्लोडेड ऑर्डनेन्स हैंडलिंग रोबोट, भारतीय वायुसेना का एमआई-17, चिनूक, तेजस एवं एएलएच शामिल होंगे।

इसके आलवा, एक्सपां में नौसेना के जांबाज भी प्रदर्शन करेंगे। इंडियन मरीन कमांडो भी गोमती नदी में अपना शौर्य दिखाएंगे। इस दौरान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआडीओ) और एचएल रक्षा उपक्रम में अपनी नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे। एक्सपो में देश-विदेश की सैकड़ों रक्षा कंपनियां हिस्सा लेंगी। अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस और नार्वे समेत कई देशों की 165 कंपनियां भी शामिल होंगी।

प्रदर्शनी के अलावा पांच फरवरी की शाम छह बजे से संस्कृति विभाग की ओर से कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे। पांच से नौ फरवरी के बीच गोमती रिवर फ्रंट पर बैंड कंसर्ट, गतका खुखरी और कुमाऊंनी नृत्य तथा श्वान के साहसिक करतब आम जनता के लिए मुख्य आकर्षण होंगे। (आईएएनएस)



गो दान
जीवन में एक बार अवश्य करना चाहिए “गौमाता के लिए दान ” दान करने से मिलती है मोह से मुक्ति, होते हैं कष्ट दूर,

दान का महत्व
दान एक ऐसा कार्य है, जिसके जरिए हम न केवल धर्म का ठीक-ठीक पालन कर पाते हैं बल्कि अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु, रक्षा और सेहत के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. जीवन की तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का विशेष महत्व है. दान करने से ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति पाना आसान हो जाता है.


यहाँ योगदान करें!!
गौमाता को आपने आजतक कभी कोई आर्थिक सहयोग नहीं किया है तो खुद की समझ और संवेदना के बारे में सोचें की गौमाता की सेवा में आपका क्या योगदान है ? गौमाता के लिया दिया गया दान महान दान माना जाता है , इसलिए सभी मेरे प्रियजनों से गौमाता के सहयोग के लिए निवेदन कर रही हूँ।  गौमाता मदद के लिए कोई भी एक छोटी सी राशि का योगदान दें । जरुरी नहीं की कोई बड़ी राशि हो , दान तो दान होता है।  यह सहयोग देश की किसी भी गौशाला के लिए जाता है , किसी भी गौशाला में बीमार या भूखी गाय न रहे , जो बाहर खुले में घूमती गाय को भी गौशाला में स्थान मिले, हमारा उद्देश्य सिर्फ यही है की गौमाता ठोकरें न खाये और अच्छा खान पान की सुविधाएं हर गौशाला में मिल सके , जहा हमारी माँ सुखी हम सुखी , और माँ दुखी तो हम सब दुखी  इसलिए हम सबकी गौमाता को बचाने की एक पहल कीजिये . डोनेट करिये. .

Donate Now
तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "Donate Now" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर / चेक / डीडी के माध्यम से दान के बारे में जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

");