मुख्य समाचार

अगर मोदी राम हैं तो अमित शाह हनुमान हैं, CAA को कोई रोक नहीं सकता: शिवराज सिंह

pm narendra modi and amit shah file photo pti
 न्यूज डेस्क  आगरा मीडिया  ::.मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इसे लागू करने से कोई नहीं रोक सकता है। केजरीवाल जैसे लोगों का साथ देने वाली जनता नहीं है और हम साफ कह रहे हैं कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाले लोग काल कोठरियों में डालकर सड़ा दिये जायेंगे

प्रधानमंत्री मोदी को शेर बताते हुए शिवराज ने कहा कि अगर मोदी राम हैं तो अमित शाह हनुमान हैं। शिवराज ने कहा, 'दुनिया की कोई भी ताकत नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने से नहीं रोक सकती। नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो धमकियों से नहीं डरते। वह एक शेर है। अगर नरेंद्र मोदी भगवान राम हैं, तो अमित शाह भगवान हनुमान हैं।'

मटियाला विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार राजेश गहलोत के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'एक तरफ AAP और कांग्रेस जैसी ताकतें हैं जो देश को तोड़ना चाहती हैं और एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  हैं जिन्होंने विश्व के सामने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। सीएए मानवीय कानून है। इसके लागू होने से शरणार्थियों को न्याय मिला है।'

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतों की गणना की जाएगी। मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार अभियान भी जोर पकड़ रहा है और कोई भी पार्टी अपने प्रचार अभियान में कमी नहीं छोड़ना चाहती है। डोर-टू-डोर कैंपेन के अलावा राजनीतिक दल सोशल मीडिया के जरिए भी आक्रामक तरीके से प्रछार कर रहे हैं।

ANI @ANI
Former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan: No force in the world can stop the implementation of Citizenship Amendment Act. Narendra Modi is the Prime Minister who does not fear threats. He is a lion. If Narendra Modi is a Lord Ram, then Amit Shah is Lord Hanuman.
Twitter पर छबि देखें
4,873
Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता
1,143 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
गौमाता   दान   ::गौमाता को आपने आजतक कभी कोई आर्थिक सहयोग नहीं किया है तो खुद की समझ और संवेदना के बारे में सोचें कि गौमाता की सेवा में आपका क्या योगदान है ? 
गो दान को महा दान माना जाता है।
इसलिए  सभी  "पाठकों-मित्रों से गौमाता के सहयोग के लिए निवेदन करते है। गौमाता मदद के लिए छोटी-सी सहयोग राशि १०१ रूपये का योगदान दें, यह सहयोग गौमाता ट्रस्ट के लिए जाएगा, उनके निवेदन पर ही पोर्टल पर प्रकाशित किया जा रहा है  

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

");