आप सरकार ने दिल्ली को पांच साल में 20 साल पीछे धकेल दिया है,आज भी ये निर्लज्ज होकर कहते हैं, हम शाहीन बाग वालों के साथ हैं : अमित शाह

न्यूज डेस्क आगरा मीडिया ::.दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान आज भाजपा नेता व गृह मंत्री अमित शाह ने आप सरकार और विपक्ष को निशाने पर लिया। करावल नगर रैली में अमित शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार वादों से मुकरती है। इस सरकार ने दिल्ली को पांच सालों में बीस साल पीछे धकेल दिया है। केजरीवाल अब जब वोट मांगने निकलते हैं तो पुराने वादों की बात नहीं करते हैं पर मैं आपको उनके पुराने वादे याद कराऊंगा।
अमित शाह ने आप को निशाने पर लेते हुए कहा- आज भी निर्लज्ज होकर कहते हैं, हम शाहीन बाग वालों के साथ हैं। जो दंगे करते हैं, दंगे के लिए उकसाते हैं, उनको दिल्ली वालों ने वोट देना चाहिए? ?
Union Home Minister & BJP leader Amit Shah at a public rally in Delhi: Aaj bhi nirlaj ho kar kehte hain, hum Shaheen Bagh walon ke sath hain. Jo dange karate hain, jo dango ke liye uksate hain, unko Dilli walon ne vote dene chahiye? #DelhiElections2020 5725:47 AM - Jan 24, 2020
166 people are talking about this
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में 1000 नए स्कूल बनाने का वादा किया था, मैं पूछना चाहता हूं कि वे स्कूल कहां हैं। आपने तो मौजूदा स्कूलों की हालत और बिगाड़ दी।
गौमाता दान ::. गौमाता को आपने आजतक कभी कोई आर्थिक सहयोग नहीं किया है तो खुद की समझ और संवेदना के बारे में सोचें कि गौमाता की सेवा में आपका क्या योगदान है ?
गो दान को महा दान माना जाता है।
इसलिए सभी "पाठकों-मित्रों से गौमाता के सहयोग के लिए निवेदन करते है। गौमाता मदद के लिए छोटी-सी सहयोग राशि १०१ रूपये का योगदान दें, यह सहयोग गौमाता ट्रस्ट के लिए जाएगा, उनके निवेदन पर ही पोर्टल पर प्रकाशित किया जा रहा है
गो दान को महा दान माना जाता है।
इसलिए सभी "पाठकों-मित्रों से गौमाता के सहयोग के लिए निवेदन करते है। गौमाता मदद के लिए छोटी-सी सहयोग राशि १०१ रूपये का योगदान दें, यह सहयोग गौमाता ट्रस्ट के लिए जाएगा, उनके निवेदन पर ही पोर्टल पर प्रकाशित किया जा रहा है
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.