मुख्य समाचार

मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से मिली छुट्टी, तबीयत पूरी तरह ठीक

मुलायम सिंह यादव।
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की अब तबीयत ठीक है, उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। अब वह घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मेदांता लखनऊ के निदेशक राकेश कपूर ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत ठीक है और आज यानी सोमवार सुबह छह बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह अब घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पेट में कुछ शिकायत पर रविवार को मेदांता, लखनऊ में मुलायम सिंह यादव को भर्ती कराया गया था।

रविवार को उनके पेट में तकलीफ थी। सुधार न होने पर देर शाम उन्हें यहां शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में दोबारा भर्ती किया गया। उनके साथ अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि शनिवार को डिस्चार्ज होने के 24 घंटे के अंदर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को दोबारा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। वे शनिवार को डिस्चार्ज होकर घर आए थे, लेकिन रविवार को उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इस पर उन्हें देर शाम शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

--आईएएनएस

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

");