मुख्य समाचार

#निर्भया के दोषियों ने राष्ट्रपति से मांगी दया की भीख #AgraMedia

निर्भया गैंगरेप केस के दोषी
 न्यूज डेस्क  आगरा मीडिया  ::.निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से मौत की सजा पाए दोषी अक्षय, विनय और पवन ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दायर की है. दोषियों ने तिहाड़ जेल प्रशासन को दया याचिका सौंप दी है. दोषियों के वकीलों का कहना है कि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में तीनों की ओर से क्यूरेटिव याचिका भी लगाई गई है. एक दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट से पहले ही खारिज हो चुकी है.

 निर्भया गैंगरेप के दोषियों ने तिहाड़ जेल प्रशासन को अपना जवाब दे दिया. निर्भया के वकील एपी सिंह ने कहा कि तीन दोषियों की तरफ से अभी क्यूरेटिव याचिका दाखिल करनी है. दया याचिका दायर तब करेंगे जब क्यूरेटिव याचिका का निपटारा हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर याचिका खारिज हुई तो अंतिम विकल्प आजमाया जाएगा. गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को नोटिस जारी किया था.


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

");