सावरकर पर कोई समझौता नहीं: कांग्रेस को सहयोगी बनाने के लिए शिवसेना का कड़ा संदेश @rautsanjay61

न्यूज डेस्क आगरा मीडिया ::.राहुल गांधी के वीर सावरकर के बयान पर कांग्रेस और शिवसेना आमने सामने आ गई हैं. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि वीर सावरकर केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश के लिए 'देवता' के समान हैं. सावरकर नाम में राष्ट्राभिमान और स्वाभिमान है. नेहरू और गांधी की तरह विनायक दामोदर सावरकर ने भी आजादी के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. ऐसे हर 'देवता' का सम्मान किया जाना चाहिए. इस पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
वहीं, दूसरे ट्वीट में शिवसेना नेता ने कहा कि, 'हम पंडित नेहरू और महात्मा गांधी को मानते हैं. आप सावरकर का अपमान ना करें. समझदार को इशारा काफी है. जय हिंद.'
वहीं, दूसरे ट्वीट में शिवसेना नेता ने कहा कि, 'हम पंडित नेहरू और महात्मा गांधी को मानते हैं. आप सावरकर का अपमान ना करें. समझदार को इशारा काफी है. जय हिंद.'
.'
विर सावरकर हे महाराष्ट्राचेच नव्हे तर देशाचे दैवत आहे.
सावरकर नावात राष्ट्राभिमान आणि स्वाभिमान आहे. नेहरू ,गांधी यांच्या प्रमाणेच सावरकर यांनी स्वातंत्र्यासाठी जीवनाचा होम केला. अशा प्रत्येक दैवताचा सन्मान करायला हवा.इथे तडजोड नाहीत.
जय हिंद6,8454:04 AM - Dec 14, 2019
3,688 people are talking about this
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.